शहर से लगी घुनघुट्टा नहर में वृद्धा की डूबने से मौत हो गई। वृद्धा बैंक से पेंशन निकाल कर पैदल घर जाने के लिए निकली थी। उसका पास बुक व कपड़े नहर की पुलिया के पास मिले तो डूबने की आशंका हुई।
मंगलवार सुबह नहर में शव मिला। पुलिस ने बताया कि ग्राम बरढोढ़ी निवासी 65 वर्षीय झूलो बाई सोमवार को मेंड्राकला ग्रामीण बैंक से पेंशन लेने गई थी। 2 सौ रुपए निकालने के बाद वह घर के लिए निकली थी। शाम तक नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो बरढोढ़ी नहर की पुलिया पर पासबुक, पैसे व कपड़े मिले। नहर में डूबने की आशंका पर पुलिस उसके परिजन के साथ गोताखोरों को लेकर पहुंची। इस दौरान पुल से करीब 100 मीटर आगे उसका शव मिला। पीएम की प्रारंभिक रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि झूलोबाई की शादी जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम कैलाशपुर में हुई थी। उसके बच्चे नहीं थे। कुछ साल पहले पति की मौत हो गई थी। इससे वह मायके में आकर बीते चार साल से रहने लगी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34BU7Sz
No comments:
Post a Comment