महुदंड गांव के चौपाल में ग्रामीण व वन समिति के सदस्यों ने बैठक कर उत्तरी वन क्षेत्र के वनरक्षी मनीष टोप्पो पर अवैध पैसों की उगाही को लेकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण व वन समिति के सदस्य चंद्रिका सिंह, राम अवतार सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि वनरक्षी मनीष टोप्पो के द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध ढंग से राशि की उगाही की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सूअरजांघ गांव निवासी नन्हू सिंह की पुत्री फुल कुमारी व प्रमोद सिंह ने अपनी बहन के घर चिनिया के मसरा गांव से चारपाई की पुरानी लकड़ी लेकर घर जा रहा था। इसी बीच महुडंड गांव के झुमेलवा महुआ के पास से वनरक्षी मनीष टोप्पो ने चारपाई की लकड़ी व बाइक को पकड़ कर गांव के ही हरिवंश पासवान के घर में बंद कर दिया। इसके बाद वनरक्षी मनीष टोप्पो के द्वारा दस हजार रुपए की मांग किया जाने लगा। बताया गया कि उनके द्वारा अवैध पैसा की उगाही के लिए गांव में दो बिचौलिया को रखा गया है और इन्हीं बिचौलिया के द्वारा पैसा की उगाही कराया जाता है। वहीं भुक्तभोगी फुल कुमारी व प्रमोद सिंह ने बताया कि हम लोग अपनी बहन के घर चिनिया के मसरा गांव से चारपाई की लकड़ी लेकर अपने घर सूअरजांघ आ रहे थे।
इसी बीच वनरक्षी के द्वारा चारपाई की लकड़ी व दोपहिया बाइक को पकड़कर बिचौलिया हरिवंश पासवान के घर में बंद कर दिया और दस हजार रुपए की मांग करने लगे। पैसा नहीं देने पर दो पहिया वाहन समेत हम लोगों को जेल भेजने की बात कहने लगे। इस दौरान गांव व टोले के ग्रामीण फजीहत सिंह, बैजनाथ सिंह, संतोष प्रजापति, गौरी देवी ने वहां पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह से चार हजार रुपए पर बात बनी। हम लोगों ने महुडंड गांव के ही लोगों से दो हजार रुपए की व्यवस्था कर वनरक्षी मनीष टोप्पो को दिया और कहां की बाइक को छोड़ दीजिए घर से दो हजार रुपए की व्यवस्था कर दे देंगे।लेकिन बाइक को नहीं छोड़ा हम लोगो ने अपने गाव से बिचौलिया हरिवंश पासवान व गोपाल सिंह को दो रुपए दिया तो दो पहिया बाइक को छोड़ा गया। मामले में उत्तरी बंद क्षेत्र के वनरक्षी मनीष टोप्पो ने बताया कि पैसा उगाही करने का लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EtDxtn
No comments:
Post a Comment