 
जिला परिषद बाेर्ड की बैठक मंगलवार काे जिप कार्यालय में हुई। जिप अध्यक्ष मेनाेन एक्का के न्यायिक हिरासत में जाने और काेराेना काल के कारण पांच माह बाद हाे रही बैठक की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त आवंटन से सरकार के गाइड लाइन के आधार पर येाजनाएं ली जानी है।
इसके लिए जिला परिषद और पंचायत समिति काे दाे तरह से टाइड और अनटाइड फंड उपलब्ध कराए गए हैं। बताया गया कि टाइड फंड से पेयजल व्यवस्था, वर्षा जल संरक्षण एवं जल के पुनर्संचयन की येाजनाएं जैसे तालाब निर्माण जल मीनार आदि की येाजनाएं ली जानी है। अनटाइड फंड से आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण और मरम्मति आदि कराया जा सकता है। बैठक में कहा गया सदर प्रखंड के डाकबंगला के साज सज्जा, फर्नीचर और पानी की व्यवस्था के लिए प्रति वर्ष 50 हजार रुपए खर्च किए जा सकते हैं।
गांव की सरकार ने सदन में समस्याओं काे रख समाधान की मांग की
बैठक में एनएच की बदहाली का मामला भी सदन में उठाया गया। कहा गया कि सड़क के बदहाल हाेने से जिले के लोगों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर डीडीसी ने कहा कि टेंडर हाे चुका है। जल्द ही फाइनल करते हुए सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू हाे जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार पांच साल के लिए सड़क का निर्माण कराया जाएगा। काेलेबिरा घाटी में सड़क के दाेनाे ओर पांच-पांच फीट सड़क काे चौड़ा किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखंडों के जिप सदस्य, प्रमुख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वर्षाें से एक ही जगह जमें कर्मियों काे हटाए प्रशासन : विधायक : बैठक में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि एक ही स्थान पर जमे जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक अन्य कर्मियों का स्थानांतरण और पदस्थापन अन्य प्रखंड या कार्यालय में किया जाए। एक ही जगह वर्षों से जमें कर्मी मनमानी करने लगे हैं। ऐसी शिकायत उन तक पहुंच रही है। इस पर डीडीसी ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EzuJls

 
 
 
 





 
 Posts
Posts
 
 
No comments:
Post a Comment