Breaking

Saturday, August 22, 2020

सप्ताहभर से मुर्गी व बकरी का शिकार कर रहा तेंदुआ

वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल के ग्राम डांगरा में शनिवार सुबह एक ग्रामीण की बाड़ी में तेंदुआ नजर आया। ग्रामीणों ने उसे अपने स्तर पर भगाने की कोशिश की घर में घुस गया। शोरगुल मचाने पर वहां से निकल एक अन्य ग्रामीण की बाड़ी में घुस गया। ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया तो तेंदुआ एक पेड़ में चढ़ गया तथा वहां से छलांग लगाकर बांस पेड़ों के पास एक सूखे पेड़ में जा चढ़ा। समाचार लिखे जाने तक रात 8 बजे तेंदुआ उसी बांस पेड़ में बैठा हुआ था।
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को दूर कराया। ग्रामीण बिसाहू मरकाम ने बताया शनिवार सुबह उसने अपने बाड़ी में तेंदुआ देखा। भगाने की कोशिश किया तो घर में घुस गया। किसी तरह गांव के लोगों की मदद से निकाला तो तेंदुआ बृजलाल मरकाम के बाड़ी में घुसा। वहां से एक तेंदू झाड़ में चढ़ गया फिर लोगों की शोरगुल से पेड़ से छलांग लगाकर उतरा और बांस पेड़ों के पास एक सूखे पेड़ में चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया यही तेन्दुआ सप्ताह भर से गांव में मुर्गी, बकरी का शिकार करता रहा है। तेंदुआ अबतक बृजलाल मरकाम का एक मुर्गा, बिसाहू मरकाम की 8 मूर्गियां और 1 बकरा, उमेंद की दो मुर्गी का शिकार कर चुका है। रात आठ बजे तक तेंदुआ उसी बांस के पेड़ में बैठा हुआ था। मौके पर वनविभाग की टीम तैनात है तथा आसपास के क्षेत्र को खाली करा तेंदुआ पर नजर बनाए हुए है। वनविभाग के एसडीओ पी सिंग, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया सुबह 10 बजे ग्रामीणों से तेंदुआ की जानकारी मिली। टीम के साथ डांगरा पहुंचे, सुरक्षा के लिए गांव में मुनादी कराकर आसपास क्षेत्र को खाली करने कहा गया है। विभाग की टीम मौके पर तैनात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Leopard hunting hen and goat for a week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EprnBu

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages