जरही गांव में एक महिला को उसके बच्चे सहित बेच दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त महिला के पति ने डंडई थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसने एक वर्ष पूर्व भी डंडई थाना में अपनी पत्नी व बच्चे के बेचे जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी की फूफेरी बहन पर ही आरोप लगाया है। बेची गई महिला दो बच्चों की मां है। उसका नाम देवंती देवी (30) है। उसके बच्चों का नाम सूरज कुमार (8) व अनिता कुमारी (11) बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर जरही निवासी महिला के पति सीताराम मिस्त्री ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी देवंती लगभग एक वर्ष पूर्व अपना मायके जाने के लिए बच्चों के साथ घर से कहकर निकली थी।
अप्रैल 2020 तक उसका कोई अता-पता नहीं चला। लेकिन गायब होने के 8 महीने बाद दैवंती उत्तर प्रदेश के इलाके से मालिक जयपाल विश्वकर्मा के मोबाइल संख्या 7080 8294 84 से चुपके से फोन कर मुझे आपबीती घटना बताई है। वह मई महीने से ही वहा के मालिक के फोन से छुपा चोरी मुझसे कभी कभार बात कर छुड़ा लेने की गुहार लगा रही है। बताया कि मेरी पत्नी ने बताया है कि वह बहुत ही कष्ट में वहां बंद इमारत में उसे रखा गया है और उसे कभी भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाती है। उसे वहां क्षेत्रीय भाषा बोलने व मोबाइल फोन कभी नहीं छूने की धमकी लगातार दी जाती है।
बताया कि उसकी पत्नी वहां से किसी तरह से निकालना चाहती है। साथ ही घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति सीताराम मिस्त्री ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर महीने में मैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड कंपनी में मजदूरी का कार्य कर रहा था उसी दौरान मेरी पत्नी को मेरी फूफेरी साली ममता ने बाहर के राज्यों में घुमाने का झांसा देकर अपने मामा के घर बुलाई और बाहर के राज्यों में घुमाने के बहने से ले गई। उसे जयपाल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के पास मोटी रकम लेकर बेच दिया। पति ने बताया कि देवंती के साथ मेरा शादी डाल्टेनगंज कोर्ट से 2007 में हुई थी और वे दोनों हंसी खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे थे। उसने बताया कि मैं काफी गरीब असहाय अनपढ़ व्यक्ति हूं। वहीं पत्नी के बिछुड़ने के गम में मेरी स्थिति और ही खराब हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lbqq0E






No comments:
Post a Comment