Breaking

Wednesday, August 5, 2020

नशे में धुत गुंडों ने ग्रामीणों से की मारपीट पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, दो भाग निकले

शराब के नशे में धुत होकर खुटिया गांव के दो ग्रामीणों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे जबकि दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खूटिया में मंगलवार की रात लगभग 8 बजे देवेंद्र सिंह पुत्र सुखलाल निवासी नमनाकला अंबिकापुर, तिलकेश्वर पुत्र दिलबोधन निवासी मुकुंदपुर, प्रताप सिंह और उमेश सिंह निवासी पतराटोली ने गांव के पूर्व सरपंच देवाल सिंह के घर पार्टी की। इसके बाद चारों युवक शराब के नशे में धुत होकर दुकान के सामने बैठे उदयकरण सिंह और किसी काम से घर वापस आ रहे शिवकुमार मरावी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों को दबंगों ने धमका कर भगा दिया। मारपीट की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी भागने लगे। इसी दौरान मौका देख उमेश सिंह व प्रताप सिंह फरार हो गए। वहीं तिलकेश्वर सिंह भागते हुए महंगई में पकड़ा गया और देवेंद्र सिंह पूर्व सरपंच के घर छिप गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कर हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि चारों आरोपी दो बाइक से थे। मारपीट के दौरान जब लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने खुद को पुलिस का आदमी बताते हुए धौंस जमाने की कोशिश की। बाइक की नंबर प्लेट भी ढकी थी। एक बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गांव निवासी हुकुमचंद सिंह एवं सत्यनारायण सिंह जो किराना स्टोर चलते हैं। उन्हें भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा ने बताया कि सूचना के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30tWynU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages