Breaking

Tuesday, August 4, 2020

जल्द समाप्त होगी जिले में बिजली की समस्या : जीएम

रेहला बी मोड़ से भागोडीह तक 132 केवी के डबल सर्किट संचरण लाइन का परीक्षण (ट्रायल ) मंगलवार को संचरण प्रक्षेत्र मेदिनीनगर के जीएम बसंत रुंडा ने किया। इसके पूर्व उन्होंने भगोडीह सुपर पावर ग्रिड पहुंचकर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जीएम बंसत रुंडा ने बताया कि भागाेडीह सुपर पावर ग्रिड जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिये युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शाम तक भागाेडीह से बीमोड़ को मिलने वाली 132केभी का डबल सर्किट संचरण लाइन का परीक्षण कर लिया जाएगा।

वहीं इस सप्ताह के अंदर 220 केवी लहलहे से भागाेडीह तक जुड़ने वाला संचरण लाइन का परीक्षण कर लिया जाएगा। तत्पश्चात भागोडीह स्थित सुपर पावर ग्रिड को चालू कर 132 केवी बिजली रेहला स्थित बी मोड़ को सप्लाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद बी मोड़ से विभिन्न सबस्टेशन को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। इधर खबर लिखे जाने तक परीक्षण(ट्रायल) नहीं किया जा सका है। मालूम हो जिले में बिजली के समस्या से निपटने के लिए लगभग दो सौ दस करोड़ की लागत से सुपर पावर ग्रिड का शिलान्यास विगत 29 अगस्त 2017 को सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास ने किया था। जिसे चालू करने को लेकर वर्तमान हेमन्त सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारी लगातार कार्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fsYiBW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages