Breaking

Sunday, August 23, 2020

हाईवे किनारे रोपे पौधे, चाैड़ा हुआ ताे कटेंगे

धमतरी वन मंडल बड़ी राशि खर्च कर राम वनगमन पथ के नाम पर पौधरोपण करा रहा है। इसका फायदा कम और नुकसान ज्यादा दिखाई दे रहा है। एक पौधा लगाने में 683 रुपए 85 पैसे खर्च हो रहा है। भविष्य में यह बेकार जाने की बात जानकाराें द्वारा कही जा रही है।
सड़क किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं। धमतरी से नगरी होते हुए बोरई और बिरगुडी रेंज के अंतिम छोर बांसपानी तक पाैधराेपण करना है। नगरी धमतरी मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 23 बोरई होते हुए ओडिशा सीमा से जाेड़ता है। इस मार्ग पर कुकरेल से बोरई तक घना जंगल है। इसके बाद भी स्टेट हाईवे की पटरी पर पौधरोपण किया जा रहा है। भविष्य में अगर सड़क चौड़ीकरण करना होगा तो पाैधे काटने हाेंगे। पाैधराेपण खाली जगह पर किया जाता ताे यह पेड़ भविष्य में भी सुरक्षित रहते। धमतरी नगरी मार्ग पर कुकरेल से नगरी के बीच घना जंगल है, यहां पर सड़क सीमा में पौधा रोपण कर दिया गया है।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगा रहे पौधे: डीएफओ
लाेक निर्माण विभाग के एसडीओ आरआर सूर्या ने इसे गलत बताया है। उनका कहना है कि सड़क किनारे पटरी पर पाैधे लगाए जाना सही नहीं है। इस संबंध में डीएफओ अमिताभ बाजपेयी का कहना है कि उच्चाधिकारियाें से निर्देश आए हैं। इसी कारण पाैधे लगाए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Plants planted along the highway, cut the coriander


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34s1HyY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages