Breaking

Saturday, August 22, 2020

हम फिट तो इंडिया फिट मूलमंत्र को अपनाना होगा

रेल मंत्रालय के सौजन्य से शनिवार को पतरातू रेलवे डीजल शेड में फिट इंडिया फ्रीडम रन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पतरातू रेलवे डीजल शेड समेत रेलवे के कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। रेलवे के वरीय मंडल अभियंता डीजल अरविंद कुमार के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने डीजल शेड से लेकर वाटर पंप हाउस तक दौड़ लगाई। साथ ही इस दौरान खेलकूद एवं व्यायाम के फायदे से आम लोगों को अवगत कराया।

इसके अलावा संदेश दिया कि हम फिट रहेंगे तो इंडिया फिट रहेगा। बॉडी फिट रहेगा तो माइंड फिट रहेगा। इस अवसर पर डीएमई अनुराग कुमार ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली में खेलकूद व्यायाम और योग को अपनाना होगा। फिटनेस एक शब्द नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक जरूरी शर्त है। फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। सभी ने मिलकर रैली के दौरान कोरोना के संक्रमण काल में अपने को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की अपील की गई।

ज्ञात हो कि रेलवे धनबाद मंडल द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक रेलवे क्षेत्र में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सीनियर डीएमई अरविंद कुमार, डीएमई अनुराग कुमार, एएमई एके दास, मनुरतन, एम ओहदार, एम एम अंसारी, अजीत कुमार, यूके सिंह, एनके राय, विकास कुमार, राकेश गुप्ता आदि कई रेलकर्मी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We have to adopt India Fit credo if fit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lcEgzC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages