![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/05/orig_9_1596651841.jpg)
राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के इस ऐतिहासिक क्षण का सहभागी गुमला भी बना। गुमला का माहौल राममय रहा। भक्त रोमांचित दिखे और हर मन दीपमय नजर आया। भूमि पूजन के साथ ही सदियों का इंतजार जैसा समाप्त हो गया। इस वजह से गुमला में सुबह से ही उत्साह चरम पर था। इस ऐतिहासिक पल को खुशनुमा अंदाज में मनाने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़े तक भक्ति में सरोबार दिखे। कोरोना काल के बीच में भी गुमला का नजारा दीपावली से कम नहीं था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ZHMYX
No comments:
Post a Comment