Breaking

Wednesday, August 5, 2020

बीच रास्ते बेतरतीब खड़ी हो रहीं गाड़ियां, 6 का चालान

शहर के देशी विदेशी शराब दुकान के सामने बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क किया जा रहा था। इससे मार्ग से आवागमन करने वालों को असुविधा हो रही थी। यातायात पुलिस ने शराब दुकान के सामने पार्किंग को सुव्यवस्थित बनाने कार्रवाई की। स्टॉपर लगा पार्किंग स्थल को चिन्हांकित किया तथा पहले दिन 6 वाहनों को चालान किया। शराब दुकान के सामने से ही शहर की मिनी बाइपास गुजरती है।
शहर के बीच से गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण सभी बड़े वाहनों का शहर के बीच से आवागमन प्रतिबंधित करते हुए इसी मार्ग से भेजा जा रहा है। बड़े मालवाहक इस मार्ग से चलने से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। शराब दुकान के सामने दिनभर भीड़ लगी रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 vehicles chasing the road, challan of 6


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DnFNlu

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages