![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/05/8_1596651305.jpg)
अयोध्या में हो रहे भव्य राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर गोंदा गांव में भी भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि दाता श्री मुख देव सिंह के सौजन्य से मंदिर बनाने हेतु जमीन दान किए थे। मंदिर निर्माण पूरे ग्रामीण जनता एवं आस पड़ोस के गांव के लोगों से आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग द्वारा की जाएगी। मंदिर का भव्य और आकर्षक रूप बनाने के लिए गांव के कलाकारों का सहयोग लिया जाएगा।
मंदिर का भूमि पूजन पुरोहित शशिकांत पाठक द्वारा किया गया। उपस्थित ग्रामीण जनता मुखिया प्रकाश कुमार अरुण बीडीसी दिनेश कुमार ठाकुर पूजा प्रभारी माधव विश्वकर्मा, अमित कुमार साह, हरेंद्र कुमार सिंह, शिवकुमार कुशवाहा, राम सागर विश्वकर्मा, मिथिलेश ठाकुर, सुनेश्वर प्रसाद, भिखारी विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, लोहा लाल विश्वकर्मा, राम सजीत विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, उदय कुमार सिंह, जयराम कुशवाहा, विनय गोस्वामी, विकास चंद्रवंशी, मुकेश गोस्वामी सहित लोगों ने पूजा में भाग लिया। भूमि पूजन के उपलक्ष्य में शाम को संध्या भजन कीर्तन आरती की भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और पूरे गांव में दीप प्रज्वलित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xt6qME
No comments:
Post a Comment