दुर्गूकोंदल ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुखई में राशन दुकान संचालन की जिम्मेदारी ज्योति समूह ने प्रतिनिधि झुमुक यादव को दिया गया था, लेकिन सेल्समेन हितग्राहियों को राशन सामग्री महंगे दाम में बेचने व अनियमितता की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने हटाने की मांग की है। इसको लेकर ग्राम पंचायत में सेल्समेन को हटाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। वहीं राशन दुकान को भी ताला जड़ दिया है और इसे तत्काल हटाने के लिए कलेक्टर को भी आवेदन दिया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया फूड इंस्पेक्टर आकांक्षा दुबे से मिलीभगत कर समूह और विक्रेता चावल, चना, गुड़ वितरण में पूर गड़बडी कर रहा है। मुफ्त में बाटंने आए चावल को दो माह का निशुल्क वितरण किया। इसके बाद चावल का पैसे लेकर वितरण किया। वही गुड़ को निर्धारित दर से तीन रुपए अधिक दाम पर बेच दिया। चना वितरण तीन महीने से नहीं किया गया हैं। मिटटी तेल का दाम घटने के बावजूद 40 रुपए लीटर में दिया गया, जबकि मिटटी तेल का दाम 16 और 18 रुपए था।
विक्रेता झुमुकलाल राशन दुकान संचालक कमीशन राशि को गबन करने के लिए अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी अंजना यादव को समूह का सचिव और सहायिका राधिका माहवे को अध्यक्ष बनाया हैं। समूह के अध्यक्ष, सचिव, फूड इंस्पेक्टर और राशन विक्रेता शासन के नियमों को दरकिनार कर धौंस दिखाकर राशन दुकान का बंदरबांट कर रहे हैं। कृष्णा जैन, विजय धनेलिया, श्यामलाल उयके, मेहत्तर आंचला, मनोज जैन ने कहा फुड इंस्पेक्टर ने कमीशन से राशन विक्रेता झुमुकलाल यादव को सुखई, मेड़ो, करकापाल राशन दुकान में वितरण करने के लिए अधिकृत किया हैं, जिससे हितग्राही त्रस्त हैं। फुड इंस्पेक्टर आकांक्षा दुबे, ज्योति स्वसहायता समूह अध्यक्ष, सचिव अध्यक्ष सचिव और विक्रेता झुमुकलाल यादव के खिलाफ कार्यवाही करने तथा अतिशीघ्र हटाने आवेदन सौंपा गया।
जांच चल रही है: जीआर
सहायक खाद्य अधिकारी जीआर वैद्य ने कहा दुकान की जांच चल रही है। करकापाल की दुकान झुमुक को दिया गया। इसकी रिपोर्ट खाद्य निरीक्षक द्वारा दिया जाता है, जिसके आधार दुकान दिया जाता है।
प्रमाण देकर आरोप लगाना चाहिए: दुबे
खाद्य निरीक्षक आकांक्षा दुबे ने कहा सुखई दुकान की जांच हो गई है। इसका प्रतिवेदन उच्च अधिकारी को दिया जाएगा। करकापाल दुकान का संचालन के लिए कमीशन लिए जाने का आरोप गलत है। प्रमाण देकर आरोप लगाना चाहिए। यह दुकान उन्हें मेरे से पहले खाद्य निरीक्षक के समय दी गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gs6u6R
No comments:
Post a Comment