Breaking

Wednesday, August 5, 2020

राजापारा व भीरावाही में निकला भालू

शहर व उसके आसपास की बस्ती में भालू की आमद बढ़ती जा रही है। भालू भोजन की तलाश मेंं लगातार शहर व बस्ती में घुस कर रहे हैं। जिससे लोगों पर खतरा मंडराने लगा है। लोगों ने भालुओं को जामवंत योजना के तहत उनके लिए बनाए गए रहवास क्षेत्र में रखने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है जिस तरीके से भालू बस्ती में आ रहे हैं उससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।
बुधवार को गढिय़ा पहाड़ के नीचे राजापारा में दिन दहाड़े भालू निकल गया। जिसे देखने वहां भीड़ जुटती रही। वहीं मंगलवार रात भीरावाही के मांझापारा के मंदिर के निकट दो भालू देखे गए। ग्रामीण डीकेे यादव ने बताया यहां आए दिन शाम होते ही चार से पांच भालू निकलते हैं। जो बस्ती के बीच में भी पहुंच जाते हैं। हालांकि अबतक भालुओं ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन उनसे हमेशा खतरा बना रहता है। मंगलवार रात भालू ग्रामीणों के काफी करीब आ गया था। शोर मचाने के बाद वह मंदिर की बाड़ी में घुस गया।
जहां काफी देर खड़ा रहा। अन्य ग्रामीणों ने बताया गांव में कुछ रास्तों पर काफी अंधेरा है जबकि यहां हमेशा भालू के आने का डर बना रहता है। विदित हो कि तीन दिन पूर्व एक भालू शहर के बीच शीतला पारा चौंक में रात में घुस आया था। जिसे कुछ लोगों ने वहां से भगाया तो वह खेत से पहाड़ी की ओर चला गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bear came out in Rajapara and Bhirawahi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gy9wX9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages