छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन राज्य स्तरीय बैठक राज्य प्रमुख नबी मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। इसमें बस्तर डिविजन प्रभारी संयोजक सचिव प्रदीप सेन के साथ सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिवों की आगामी खेल दिवस एवं प्रतिभाओं को लेकर चर्चा की गई।
बस्तर डिवीजन प्रमुख सेन ने बताया आगामी लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी जिलों में किड्स 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष एवं 30 प्लस से लेकर 80 प्लस तक के महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का आगामी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय दल का चयन किया जाना है। बस्तर संभाग के कांकेर और जगदलपुर में जिला एसोसिएशन गठन किया जा चुका है। राज्य प्रमुख नबी मोहम्मद ने कहा राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पात्र खिलाड़ी वंचित ना हो, इसके लिए जिला स्तर पर जिला समिति गठित कर प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रतिनिधि करने तथा राज्य राष्ट्रीय स्तर के लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन हो इसका ध्यान रखते हुए चयन किया जाए। राज्य स्तर पर निर्णायकों की परीक्षा वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें प्रत्येक जिले से इच्छुक खिलाड़ी निर्णायक परीक्षा के लिए हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाडिय़ों को खेल की नियमावली से अवगत कराते हुए खेल की बारीकी बताई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gmlXV3
No comments:
Post a Comment