
कोरोना के कारण डीजे साउंड का काम पूरी तरह से बंद हो गया है। आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे डीजे और साउंड सर्विस ऑपरेटरों ने बैठक की। इसमें उन्होंने एक साल के लिए स्कूल-कॉलेज की फीस माफी और आर्थिक मदद की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। यूनियन ने ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट जाने मौन जुलूस निकालना तय किया था लेकिन अनुमति नहीं मिलने से बाइक से कलेक्टोरेट पहुंच ज्ञापन सौंपा।
कोरोना के चलते शादी विवाह समारोह सादगी से हो रहे हैं। साथ ही गणेश तथा अन्य पर्वों के लिए कड़े नियम बनाने से साउंड तथा डीजे नहीं लग पा रहे हैं। डीजे व साउंड सिस्टम के उपकरण बेहद महंगे होते हैं। लंबे समय से आर्डर नहीं मिलने से डीजे तथा साउंड सिस्टम वाले कर्ज से लदते जा रहे हैं। परिवार चलाने मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्या को लेकर डीजे तथा साउंड ऑपरेटरों की बैठक कम्युनिटी हाल में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया की शासन से आर्थिक मदद की मांग की जाएगी साथ ही स्कूल कॉलेज की एक साल की फीस माफ करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण में जिस प्रकार अन्य व्यापार चल रहे हैं उसी प्रकार उन्हें भी व्यापार करने अनुमति प्रदान की जाए। जिनके बैंकों में लोन हैं उनके ब्याज तथा ईएमआई माफ की जाए।
डीजे साउंड यूनियन ने कहा गणेश उत्सव तथा आने वाले कार्यक्रमों में साउंड सिस्टम का उपयोग करने अनुमति दी जाए क्योंकि इनके संचालकों के अलावा भी बहुत से लोगों को इस व्यापार से रोजगार मिलता है। सभी बेहद परेशान हैं तथा अब मदद नहीं मिली तो आत्मदाह करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। यूनियन से जुड़े मो उमर, स्वप्निल मिश्रा, कमलेश कश्यप, मनीष सोनी ने कहा कोरोना के कारण देश में जब से लॉकडाउन लगा तब से व्यापार चौपट हो गया है।
कलेक्टोरेट के सामने सांकेतिक प्रदर्शन
डीजे, साउंड एवं लाइट यूनियन ने मौन रैली निकालने का निर्णय लिया था। इसके लिए अनुमति लेने एसडीएम कार्यालय पहुंचे लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई। इसके बाद यूनियन से जुड़े लोग बाइकों से कलेक्टोरेट पहुंचे तथा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मौन रैली के लिए तख्तियां बनाई गई थी जिसे लेकर कलेक्टोरेट के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvV8iI
No comments:
Post a Comment