
मेडिकल कॉलेज में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। डाॅक्टरों के अनुसार रविवार देर रात फ्रेजरपुर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी जिसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उसे किडनी संबंधी परेशानी थी।
इलाज के दौरान ही जब उसका एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला। इस बीच उसने सोमवार की सुबह-सुबह दम तोड़ दिया। इस मौत के साथ ही मेकॉज में कोरोना से चौथी मौत है। जबिक कांकेर सहित पूरे बस्तर संभाग में 10वीं मौत है। कांकेर जिले में अब तक कोरोना से 5 मौत हो गई है। कांकेर में भी सोमवार को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। इधर सोमवार को शहर में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें बीएमएस मॉल, अनुपमा चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मैत्रीसंघ, कुम्हारपारा, शांतिनगर, मेनरोड, प्रतापगंजापारा, सेंट्रल बैंक के पास, अटल आवास, बालाजी मंदिर रोड, बोधघाट और करणपुर से 13 लोग शामिल हैं। इसके अलावा इस मामले में खास बात यह है कि बोधघाट पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग सेटंर) के कुछ जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक ही दिन में दोहरा शतक
इधर कोरोना अब तेजी से फैलने लगा है सोमवार को बस्तर संभाग में 215 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह पहला मौका है जब एक ही दिन में कोरोना ने दोहरे शतक का आंकड़ा छुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 84 मरीज बीजापुर जिले में मिले हैं। इनमें सीआरपीएफ के 71 जवान शामिल हैं। कोंडागांव में 40 नए मरीज मिले हैं इनमें 11 जवान और ग्रामीण शामिल हैं। नारायणपुर में 11 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें तहसील दफ्तर, कलेक्टोरेट के कर्मचारियों के अलावा अन्य ग्रामीण शामिल हैं। सुकमा में भी 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनमें जवान व ग्रामीण शामिल हैं। बस्तर जिले से भी 34 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को सबसे कम 2 पॉजिटिव मरीज दंतेवाड़ा मिले हैं। कांकेर से 16 मरीज मिले हैं। अफसरों के अनुसार अभी मरीजों की संख्या में जो बढ़ोतरी दिख रही है उसके पीछे का कारण अभी एंटीजेन किट से जांच होना है।
गंगानगर के पार्षद ने वार्ड के 8 लोगों की जांच कराई
कोरोना की आशंका के चलते सोमवार को गांधी नगर वार्ड के पार्षद ने 8 लोगों की कोरोना जांच करवाई। पार्षद राजेश राय ने कहा कि शहर से लगे कई इलाकों में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। गंगानगर वार्ड की सीमा शहर से लगे तीन वार्डों को छूती है सबसे अधिक दिक्कत स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को होती है। इसको ध्यान में रखकर लोगों में कोरोना की जांच करवाई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QouNXQ
No comments:
Post a Comment