Breaking

Saturday, August 8, 2020

आप का आंदोलन, घेरेंगे सीएम हाउस

आम आदमी पार्टी कांकेर की बैठक आमापारा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। प्रदेश के 14580 चयनित शिक्षकों की भर्ती व अन्य विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी ने कहा कि बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। लगभग 25 दिन आमरण अनशन के बाद भी सरकार बेरोजगारों की मांग पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद आंदोलन का स्वरूप बदला गया है। अब आंदोलन छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक जाएगी। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 10 अगस्त तक डिजिटल आंदोलन, द्वितीय चरण में 11 अगस्त से 11 सिंतबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 12 सिंतबर से 12 अक्टूबर तक युवा रोजगार यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AAP's movement will surround CM House


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30GvNN0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages