Breaking

Saturday, August 8, 2020

सिमडेगा में एनएच 143 जर्जर, वाहन चालक परेशान

सिमडेगा से ओडिशा बॉर्डर तक नेशनल हाइवे फिर पुरानी हालत में लौट गया है। इस सड़क की थोड़ी मरम्मत करते हुए बोल्डर आदि डालकर कुछ हद तक चलने लायक बनाया गया था। लेकिन भारी वाहनों के आवागमन में फिर वैसा ही हो गया है। झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह ने कोलेबिरा से लेकर बांसजोर बॉर्डर तक एनएच 143 के जर्जर हालत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास नहीं करने की वजह से सड़क की स्थिति ऐसी है। रोज लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन सड़कों पर भारी भरकम वाहन फंस रहे हैं। अब तक इस जर्जर सड़क के कारण कई लोगों की जानें जा चुकी है। मरीजों को आने जाने में भी काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि मरम्मत के नाम पर विभागीय पदाधिकारियों की मिलीभगत के कारण सड़क की हालत जस की तस रहती है। जनता जिस उम्मीद से जनप्रतिनिधियों को चुनकर सदन तक पहुंचाती है उस भरोसे के साथ काम नहीं हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द सड़कों का मरम्मत कराएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NH 143 dilapidated in Simdega, driver upset


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DOx1C

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages