संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी के विधायक निवास में मितान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद मोहन मंडावी, महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक अनूप नाग, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए। संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी तथा मितान सूत्र में बंधे सभी मितानों ने केक काट कर एक-दूसरे को खिलाकर खुशियां मनाई।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि सदियों की परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए विधायक शिशुपाल शोरी की सोच के अनुरूप पिछले साल से कांकेर में मितान परंपरा का आयोजन किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से आने वाले पीढ़ी के लिए अपने संस्कृति एवं परंपरा को समझने में प्रेरणादायी होगा। उन्होंने कहा जातिगत भेदभाव से मित्रता नहीं होता, बल्कि सुख दुुख में जीवन भर साथ देने वाला व्यक्ति ही सच्चा मितान है। अंतागढ़ विधायक नाग ने कहा मितान दिवस का यह आयोजन आज हम सबके मानस पटल में संग्रहित हो गया है, क्योंकि मितान, फ्रेंडशिप, भाईचारा, दोस्ती इन सबका समाहित रूप मितान शब्द में परिलक्षित होता है। प्राचीन ग्रंथों में मित्रों के संबंधों को व्यापकता के साथ प्रदर्शित किया गया है, जो आज भी प्रेरणादायी है।
संसदीय सचिव शोरी ने कहा मैंने सोचा था कि मुझे अवसर मिलने पर मैं अपनी पुराने संस्कृति और परंपरा को पुन: जीवंत करने का प्रयास करूंगा और एक जन सेवक की हैसियत से अपने पुराने परंपरा अर्थात मितान संबंध को आज के युवा पीढ़ी को संस्कृति में बांधने के उद्देश्य से अपने जन्म दिवस के अवसर को पिछले वर्ष मितान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जिसका मुझे प्रतिफल यह मिला कि उस मंच के माध्यम से लगभग 16 जोड़ी मितान सूत्र मेें बंधे। आज उनके मितान दिन के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर मैं उन्हें बधाई देते हुए उनके मितान संबंधों के विश्वास को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक बन्नूराम शोरी, रामलाल मंडावी डुमाली, सूरजराम उसेंडी का श्रीफल व साल भेंट कर सम्मान किया गया। मितान दिवस विधायक शिशुपाल शोरी के जन्म दिवस पर ही मनाया जाता हैै। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, आरती रवि श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह ठाकुर, विमला शोरी, शशांक शोरी, भावेश शोरी, नवली मंडावी, सुनील बबला पाढ़ी, मकबूल खान, मनोज जैन, तरेंद्र भंडारी, हरनेक सिंह औजला, दिलीप खटवानी, रोमनाथ जैन आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3agd7XK






No comments:
Post a Comment