कुनकुरी ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक ऑफिस के पीछे सेवानिवृत्त जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी रायबहाल राम (64) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार की रात अलग कमरे में वे सोने गए और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह परिजन ने जब उन्हें उठाने के लिए उनके कमरे में गए तो देखा की उनकी फांसी के फंदे में लटक रही थी।
मृतक रायबहाल की पत्नी जगबनी बाई ने बताया कि कुछ दिनों से बहुत परेशान थे और उन्होंने किसी को बड़ी रकम उधार में दिए थे, जिन्हें रुपए उधार में दिए थे, वे उन्हें रुपए नहीं लौटा रहा था। एक दिन पहले मृतक की पत्नी ने उन्हें किसी से फोन पर बहस करते हुए सुना था जिसमें उसके पति अज्ञात व्यक्ति से कह रहे थे कि जब मैं मर जाऊंगा, तब मेरा पैसा लौटाएंगे क्या, मैं बीमार हूं और मुझे इलाज की जरूरत है।
मिली जानकारी के मुताबिक राय बहाल राम जनपद में वरिष्ठ अधिकारी थे और लगभग 1 साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिजनों का आरोप है कि किसी व्यक्ति को उन्होंने बड़ी रकम दी थी और वे नहीं लौटा रहे थे जिसके कारण वे डिप्रेशन में थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kh3bBM






No comments:
Post a Comment