हरितालिका तीज पूरे जिले में सुहागिनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। तीज व्रत के कारण बाजारों में रौनक रही। सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए सुबह से निर्जला व्रत पर रहीं। कोरोना संक्रमण को लेकर तीज पर्व पर व्रती महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पूजन किया। इस दौरान तीज व्रती महिलाओं ने मिट्टी और बालू मिले भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाकर उनकी पूजन आरती की। व्रती महिलाओं ने बताया कि पूजा के दौरान मां पार्वती को जो सिंदूर चढ़ाया जाता है, सुहागन प्रसाद के रूप में उससे अपनी मांग भरती हैं।
तीज पर्व पर घर-घर हुई गौरीशंकर की पूजा
बैकुंठपुर/चरचा कॉलरी| अखंड सौभाग्य का प्रतीक हरितालिका तीज व्रत शुक्रवार को पूरे जिले में मनाया गया। महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। 24 घंटे के निर्जला उपवास रखकर शनिवार सुबह पारण के साथ पर्व पूरा हुआ। कोरोना संक्रमण से इस बार सामूहिक पूजा नहीं करते हुए घर-घर में पूजा की। वहीं शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी। रात तक व्रती महिलाओं ने रात जागरण किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32lqzps






No comments:
Post a Comment