Breaking

Monday, August 31, 2020

लाॅकडाउन में बाहर से लाैटे प्रवासी मजदूरों काे राेजगार से जाेड़ें : डीसी

श्रम नियोजन व कौशल विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक साेमवार काे समाहरणालय में हुई। डीसी सुशांत गाैरव की अध्यक्षता में अयोजित बैठक में सिमडेगा जिला में नियोजन की स्थिति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में किए जा रहे कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण, कितने लोगों को स्किल बनाया गया एवं कितने व्यक्तियों को रोजगार मुहैया हो चुका है पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही कितने व्यक्तियों को प्रमाण पत्र दिया गया है, इसकी सूची संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिवेदन तैयार करते हुए समर्पित करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे जितने प्रवासियों का जिला आगमन हुआ है, उनका कौशल वाइज सूची तैयार करते हुए कितनों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है, इसका प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ ही प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करते हुए रोजगार दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत जिले में जितने भी लोगों को विभिन्न उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण मिला हुआ है। सूची नुसार राज्य में अवस्थित उद्योग केन्द्रों में भेजने को कहा। बैठक में आदिम जनजाति समुदाय (पीटीजी) के लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण जेएसएलपीएस के माध्यम से मुहैया कराने की बात डीसी ने कही। प्रशिक्षण देने हेतु सभी का स्किल पैमिंग कर लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNrhlR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages