Breaking

Monday, August 31, 2020

प्लाजमा डाेनेट करने के लिए 5 जवानों काे डीसी ने रिम्स के लिए रवाना किया

रिम्स रांची में कोरोना के मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने जा रहे डोनरों को समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त सुशांत गाैरव ने हरी झंडी दिखाकर डाेनराें काे रवाना किया। डाेनराें में सभी जिला पुलिस के जवान हैं। इसमें सबइंस्पेक्टर सिलवेस्टर केरकेट्टा, एएसआई अमूल तिर्की,हवलदार तिलवर तिर्की, आरक्षी नवल किशोर उरांव एवं हवलदार सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं। डाेनराें को उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड के इलाज में उन लोगों का सहयोग काफी असरदार साबित होगा और जिला के अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर कोरोना के मरीजों के इलाज में सहयोग प्रदान करेंगे।

ज्ञात हो कि प्लाज्मा डोनेट में सिमडेगा झारखण्ड राज्य में तीसरा जिला बना है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में प्लाज्मा की काफी आवश्यकता है। रांची में अब तक 39 व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेट किया है। डीसी ने बताया कि शांति भवन मेडिकल सेन्टर बीरू में प्लाज्मा संग्रहण की व्यवस्था की जा रही है। भविष्य में जिला के लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए रांची जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। माैके पर सिविल सर्जन डाॅ. पीके सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC sent 5 rims to donate plasma


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31I4xyi

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages