Breaking

Sunday, August 2, 2020

दो जवानों को कोरोना, एम्स में भर्ती युवती भी पाॅजिटिव

बीएसएफ कैपों में जवानों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्गूकोंदल में बीएसएफ के दो और जवानों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। इन दो जवानों के अलावा दुर्गूकोंदल की एक युवती जिसके पेटदर्द का इलाज एस रायपुर में चल रहा था उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। जिले में अब तक 228 पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं जिसमें से 128 तो बीएसएफ के ही जवान हैं।
2 अगस्त को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए दुर्गूकोंदल बीएसएफ के जवान बिहार और महाराष्ट्र से छुट्टी से लौटे वापस कैप लौटे थे। दूसरे प्रदेशों से आने के कारण इन जवानों को अन्य बाहर से आने वाले जवानों के साथ दुर्गूकोंदल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाए गए क्वारिन्टाइन सेंटर में रखा गया था। यहां रहने वाले सभी 17 बीएसएफ जवानों का सेंपल लिया गया था। इनमें से दो जवानों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों जवानों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल लाने की तैयारियां की जा रही थी। जिले में अब तक मिले कुल 228 कोरोना पाॅजिटिव में आधे से अधिक तो बीएसएफ कैपों के जवान ही हैं। बीएसएफ के जवान छुट्टी समाप्त होने के बाद अपने कैप वापस लौट रहे हैं और बाहर से आने के कारण संक्रमित हो रहे हैं। अबतक जिले के जिन कैंपों में कोरोना पाॅजिटिव जवान पाए गए हैं उनमें अबूझ में 24, अंतागढ़ 35, बांदे 17, पोडगांव 9, गुमड़ीडीह 8, दंडकवन 7, कोयलीबेड़ा 3, दुर्गूकोंदल 4, सरगीपाल 2, मुल्ला 3, बडग़ांव 14, भुस्की 1, टेमरूपानी 1 मिले हैं।

एम्स में पेटदर्द का इलाज करवा रही थी युवती
2 अगस्त को दो बीएसएफ जवानों के अलावा दुर्गूकोंदल की एक युवती भी कोरोना पाॅजिटिव मिली है। उक्त युवती पेटदर्द से पीडि़त थी व इलाज के लिए रायपुर एस अस्पताल गुरूवार 30 जुलाई को गई थी जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी कोरोना जांच की गई जिसमें वह पाॅजिटिव पाई गई। युवती के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने दुर्गूकोंदल स्थित युवती के घर की गली को सील कर दिया है। युवती के पाॅजिटिव की पुष्टि बीएमओ डाॅ. मनोज किशोरे ने की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k7R9uj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages