Breaking

Sunday, August 23, 2020

पोकलागेट रेलवे क्रासिंग में ओवरब्रिज बनाने की मांग

पोकलागेट रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने डीआरएम ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक खूंटी-सिमडेगा मुख्य पर कामडारा प्रखंड के अंतर्गत पोकलागेट रेलवे क्रासिंग अवस्थित है। उक्त पथ पर रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है तथा काफी व्यस्तता पथ माना जाता है। वहीं ट्रेनों के आगमन के दौरान जब तक ट्रेन गुजर नहीं जाती है तब तक फाटक बंद रहता है।

इस दौरान फाटक के दोनों छोर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। फाटक बंद होने के बाद खुलने के इंतजार में कभी कभी लोगों को 20 से 25 इंतजार करना पड़ता है। इससे खासकर मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है। तब लोगों की परेशानियां स्पष्ट झलकने लगती है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस संदर्भ में डीआरएम हटिया को पहले भी अवगत भी करा चुके हैं परंतु आज तक पोकलागेट में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरु नहीं कराया गया है। लोगों की मांग है कि पोकलागेट में यथाशीघ्र ओवरब्रिज बनाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to build overbridge at Pokalgate railway crossing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j4NvA8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages