Breaking

Saturday, August 8, 2020

विधायक ने जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी परीक्षा में जिले में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी द्वारा अपने निवास में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल के 11 व हायर सेकंडरी के 13 छात्रों का सम्मान किया गया।
इनमें हाईस्कूल से रोशन कुमार, कल्पना अधिकारी, आकाश वैद्य, प्रशांत साहू, दिप्ती मरकाम, अंशु सुतार, अक्षय शर्मा, पूजा, नंदनी यादव, चयन विश्वास, निखिल डोंगरे व हायर सेकंडरी स्कूल से लिकेश कुमार, भावना देवांगन, अमरदीप हालदार, चंचल सरकार, मनीष कुमार यादव, अनंत मण्डल, श्रवण कुमार मंडावी, रितेश हालदार, दिपेश कुमार, संजू पांडेय, एम चंद्रन दरियो, अंकित बरई, व प्रियंका मलिक का प्रतीक चिन्ह व प्रेरणा पत्र देकर सम्मान किया गया। संसदीय सचिव की पत्नी विमला शोरी ने पालकों व संबंधित शिक्षकों का श्रीफल व शाल भेंटकर सम्मान किया गया । संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा आज का अवसर मेरे लिए खास है, क्योंकि आज हम उन प्रतिभाओं का सम्मान कर रहे हैं जो कल के भविष्य की दशा एवं दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा सपने हमेशा ऊंचे होना चाहिए, ताकि हम उन सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कोशिश करते रहे। जीवन में लक्ष्य को पाने का जुनून होना चाहिए और उसी जुनून के आधार पर ही हम अपने भविष्य में मुकाम को हासिल कर सकते हैं। प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नहीं होती। यह आपने अच्छे अंक प्राप्त करके साबित कर दिया है।
कार्यक्रम मेें उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला, नपाध्यक्ष सरोज ठाकुर, उपाध्यक्ष मकबूल खान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, नरोत्तम पटोडी, रोमनाथ जैन, सुनील गोस्वामी, डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा, नवीन सिन्हा, लक्ष्मण कावड़े, भुवन जैन आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA honored talented students of the district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fHazCM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages