Breaking

Thursday, August 6, 2020

ऑनलाइन, मोहल्ला क्लास के बाद अब ब्लूटूथ से सामग्री भेजकर पढ़ाएंगे बच्चों को

कोरोना संक्रमण के बीच लंबे समय से स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई थी। बच्चे कई माह पढ़ाई से वंचित रहे। बच्चों की होने वाली पढ़ाई बाधित होते देखकर शिक्षा विभाग ने पढ़ई तुंहर दुआर नामक ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत की है। इस योजना में जिले में भी पढ़ाई शुरू हो गई है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, परंतु ऑनलाइन क्लास में आ रही कनेक्टिविटी या फिर मोबाइल ना होने की समस्या को देखते हुए अब राज्य सरकार ने ऑफलाइन क्लास लेने का भी फरमान दिया है। इसमें जिन जगहों पर नेटवर्किंग की समस्या हैं वहां ब्लूटूथ का उपयोग बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।

5 माह से स्कूल बंद है और बच्चे पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए कई योजनाएं लागू कर रखी है। ऑनलाइन और वर्चुअल क्लास के साथ अब सरकार बिना स्कूल खोले ऑफलाइन क्लास लेने का फरमान जारी किया है। दरअसल कनेक्टिविटी की समस्या से कई जगहों पर ऑनलाइन क्लास नहीं हो पा रही थी। ऐसे में शिक्षा विभाग ऑफ़लाइन क्लास पर जोर दे रहा है।

तीन माध्यम से होंगी ऑफ़ लाइन क्लास संचालित- ब्लाक शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत व श्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव और मोहल्लों में समुदाय की सहायता से जिसमे विशेष व्यक्तियों द्वारा गांव मोहल्ला में पढ़ाने के लिए व्यवस्था की जाएगी। शिक्षक यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक कैलेंडर तैयार करेंगे और फिर उसी के अनुसार,समुदाय की सहायता से पढ़ाएंगे। उसके अलावा पंचायतों की सहायता से लाउडस्पीकर के जरिए गांव में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। ऐसा प्रयोग गांवों में कई शिक्षकों ने शुरू भी कर दिया है। सभी पंचायतों में लागू किया जा रहा है। शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत ने बताया कि ये दोनों माध्यम के अलावा तीसरा ब्लूटूथ के बोल के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।

सोशल डिस्टेंस के साथ लग रही मोहल्ला क्लास

सहायक शिक्षा अधिकारी नित्यानंद छत्तर व मीडिया प्रभारी जीवर्धन प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक गांव मोहल्ला में संक्रमण के खतरे को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग में कक्षा लगाई जा रही है। यह क्लास ब्लाक के लगभग स्कूलों में लगाई जा रही है,जिसकी सतत निगरानी शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत, श्रोत समन्वयक शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी नित्यानंद छात्र एवं मीडिया प्रभारी जीवर्धन यादव द्वारा की जाएगी।

पढ़ाई के साथ हारमोनियम व गिटार सीख रहे बच्चे

बगीचा ब्लाक के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जनजाति के बच्चे मोहल्ला क्लास शिक्षा दी जा रही है। इसमें बच्चों को गिटार और हारमोनियम बजाना भी सिखाया जा रहा है। बगीचा ब्लॉक मुख्यालय से 37 किलोमीटर नवापारा गांव स्थित है। चारों तरफ पहाड़ो से घिरे इस गांव में सिर्फ पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग रहते हैं। 150 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 16 बच्चे मोहल्ला क्लास से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। कोविड -19 के संक्रमक दौर में घोघर संकुल के टीचर इग्नेश टोप्पो और रश्मी एक्का 35 घरों की इस बस्ती में शिक्षा दे रहे हैं। बच्चों को आकर्षित करने टीचर गिटार और हारमोनियम का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुरुवार को हुई बारिश से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पढ़ा। फिर भी 16 पहाड़ी कोरवा विशेष जनजाति के बच्चों ने गुरुवार को उनकी मोहल्ला क्लास में शिक्षा ग्रहण की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहल्ला क्लास मे पढ़ाई करते बच्चे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PuRnhh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages