बुधवार को भगवान श्रीराम के स्थापना दिवस पर फरसाबहार के दक्षिणी ओडिशा सीमा में लगे ग्राम पंचायत भेंलवा के आश्रित ग्राम बनखेता में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने शिव मंदिर का भूमिपूजन किया। वहीं 1 गांव 1 मंदिर का संकल्प भी लिया गया। श्री जूदेव ने कहा कि आपके इस गांव से शुरूवात हो रही है। पूरे छत्तीसगढ़ में 1 गांव 1 मंदिर बनेगा।
गांव के लोगों को इस आस्था और ऐतिहासिक मंदिर की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद भी दिया। गांव के रघु बारिक ने मंदिर के नाम से 1 एक ड़ जमीन दान भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच परशुराम मांझी, मोहन बारिक, भुपेश्वर बारिक, नकुल दास, तुलसी दास सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
श्री जूदेव ने अंकिरा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और हाल चाल जाना। ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इस दौरान मुख्य रूप से सागर सिंह, कमलेश सिंह, गोलु वर्मा, रितिक सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3id0EH1






No comments:
Post a Comment