स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा। जहां उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद उपायुक्त कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले 03 व्यक्तियों को भी मुख्य मंच से सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि महामारी से लोगों को बचाने के लिए चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मियों द्वारा निरंतर सेवाकार्य किया जा रहा है।
इस दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए चिकित्सा, पुलिस एवं नगर निकाय क्षेत्र से तीन-तीन उत्कृष्ट कर्मियों का चयन किया गया है। जिला प्रशासन ने चयनित कोरोना वॉरियर्स को मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र/ पुरस्कार देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन ने कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार टोप्पो, लैब टेक्निशियन मोहम्मद रिजवान, जयपाल महली सफाई कर्मी को चयनित किया गया है।
एंबुलेंस सेवा की टीम भी होगी सम्मानित, मिलेगा प्रशस्ति पत्र
पुलिस विभाग से एसपी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मोहम्मद शरीक अली परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक गुमला थाना, राकेश नायक आरक्षी एवं राजू साहू आरक्षी का चयन किया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विनोद भुइंया सैनिटाईजिंग कर्मी (मैनुअल), संदीप पासवान सैनेटाईजिंग कर्मी (मशीन) एवं पीटर तिर्की सफाई कर्मी को चयनित किया गया है। उपायुक्त मौके पर कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे परमेश्वर दत्त मिश्रा, मंजू देवी एवं रणधीर कुमार को भी सम्मानित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए 108 एंबुलेंस सेवा टीम के राजेश उरांव, एसएलएस जिला यक्ष्मा केंद्र गुमला मुक्तेश उरांव, एलटी सदर अस्पातल एवं एचएमएस सफाई कर्मी अजय असुर को भी सम्मानित किया जाएगा। जानकारी नजारत उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी के हवाले से डीपीआरओ डीएन भादुड़ी ने दी।
गुमला में 13 नए संक्रमित मिले... अब एक्टिव मरीज 124
गुमला जिले में 13 नए संक्रमित मिले हैं। नए मामलों को मिलाकर अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 124 हो गई है। इस प्रकार जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 459 मामले हैं। हालांकि सुखद बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा संक्रमित होने के आंकड़े से अधिक है। गत 12 अगस्त को जब 14 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। तब जिले का एक्टिव केस की संख्या 119 थी तथा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 323 थी। वहीं 13 अगस्त को एक्टिव केस की संख्या 119 से बढ़ाकर 124 हो गई। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 323 से बढ़ाकर 331 तक पहुंच गई। इस प्रकार संक्रमित मरीजों की तुलना में प्रतिदिन स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या अधिक है।
शुक्रवार को मिले पॉजिटिव में गुमला के पोस्ट ऑफिस कार्यालय के 01, विंध्याचल नगर में 01, घाघरा में 02, चम्पाटोली गुमला में 01, हरिओम काॅलोनी गुमला में 02, बैंक काॅलोनी गुमला में 02, शांति नगर गुमला में 01, पुलिस लाइन में 01 एवं 02 कैदी शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा ने बताया कि सभी मरीजों को कोविड-19 अधिकृत आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनके कांटेक्ट में आए लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है। इधर कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
सैंपलिंग बढ़ते ही पेंडिंग केस भी बढ़े, ऐसे मामले 1334
कोरोना संक्रमित प्रतिदिन नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही स्वास्थ्य विभाग संदिग्धों के जांच के लिए सैंपल एकत्र करने में लाया है। किंतु सैंपलिंग की संख्या बढ़ते ही जांच के लिए पेंडिंग सैंपल में भी बढ़ोतरी हो रही है। 13 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संदिग्ध 103 सैंपल की जांच की गई। कुल 340 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। जिससे जिले में अब तक जांच के लिए पेंडिंग सैंपल की संख्या बढ़ाकर 1334 हो गई। एक दिन पूर्व पेंडिंग सैंपल की संख्या 994 थी। इस प्रकार सैंपलिंग की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है किंतु सैंपल जांच का औसत आंकड़ा प्रतिदिन करीब करीब बराबर होने के कारण पेंडिंग सैंपल की संख्या बढ़ रही है। इधर लोग संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह सावधानी बरत रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E7QuJ6
No comments:
Post a Comment