Breaking

Thursday, August 13, 2020

भालुओं के हमले से युवक की आंत निकल आई थी बाहर, डाॅक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

जंगल में मवेशी चराने गए एक युवक पर मंगलवार को तीन भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं ने उसे नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में कोरिया जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत ग्राम टिपका बछरा निवासी 34 वर्षीय रामभगन की आंत बाहर निकल आई। भालुओं से संघर्ष करते वह किसी तरह भागकर घर पहुंचा, लेकिन तब तक वह बेहोश हो गया था। भालुओं ने उसके पेट को नोच दिया था, जिससे आंत बाहर निकल आई थी। परिजन उसे बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। जहां से डाॅक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए युवक को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां युवक की हालत को देखकर सर्जरी विभाग के एचओडी डाॅ. एसपी कुजूर के नेतृत्व में डाॅक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली। करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में डाक्टरों ने बाहर निकली आंत को पेट के अंदर शिफ्ट किया। युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। तीसरे दिन युवक की हालत सामान्य हुई। इलाज करने वाले टीम में डाॅ. अभिजीत, डाॅ. भूपेश, डाॅ. दुर्गाशंकर, डाॅ. दीपा शामिल थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g1X4OA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages