धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियाें के काेविड टेस्ट में राजस्थान के एक परिवार ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। टेस्ट पाॅजिटिव पाए गए गए एक यात्री का आरोप है कि साथ में सफर कर रही उसकी पत्नी और तीन बच्चाें की रिपाेर्ट निगेटिव आने के बावजूद पाॅजिटिव बता उन्हें रेलवे ट्रेनिंग स्कूल भूली स्थित काेविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया। सभी 16 सितंबर की रात जाेधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे थे। राजस्थान के पाली के रहनेवाले नासिम (काल्पनिक नाम) का कहना है कि परिवार समेत रांची जाना था।
धनबाद में उतरने के बाद हमारी कोविड जांच हुई। जांच में वह पॉजिटिव निकले, पत्नी व बच्चे निगेटिव। उसने हाेम आइसाेलेशन का आग्रह किया लेकिन माैजूद अधिकारियाें ने अस्पताल में भर्ती हाेने की बात कही। ऐसे में समस्या यह थी कि उनका परिवार कहां जाएगा। अधिकारियाें ने कहा कि किसी काे बुला लें जिनके साथ परिवार व बच्चाें काे रांची भेज दें लेकिन धनबाद में उनका काेई परिचित का नहीं था। अधिकारियाें से पत्नी व बच्चाें काे रांची भेजने का इंतजाम भी नहीं किया। बाद में पत्नी व बच्चाें काे भी पाॅजिटिव बताकर काेविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। 16 सितंबर की रात 10:40 बजे ट्रेन धनबाद पहुंची। इस दाैरान रैपिड एंटीजेन किट से 135 यात्रियाें का काेविड टेस्ट किया गया, जिनमें सात लाेगाें के संक्रमित पाए जाने की रिपाेर्ट तैयार हुई। बाद में 11 लाेगाें काे संक्रमित पाए जाने की रिपाेर्ट दी गई। भास्कर के पास सात लाेगाें की जांच की रैपिड किट व रिपाेर्ट भी हैं।
राजस्थान का परिवार, सभी सेंटर में भर्ती
नासिम ने बताया कि काेविड अस्पताल में भी पत्नी व बच्चाें के निगेटिव हाेने की जानकारी दी। संक्रमित न हाे, इसके लिए उन्हें अलग कमरे में रखने का आग्रह भी किया लेकिन वहां भी पाॅजिटिव बताते हुए सभी काे उसी कमरे में बेड दे दिए गए, जहां वह खुद भर्ती है। साथ में एक साल की बच्ची भी है।
16 सितंबर की सभी बातें याद नहीं
हम सिर्फ कोरोना पाॅजिटिव केसों काे अस्पताल भेजते हैं, निगेटिव काे नहीं। 16 सितंबर की जांच से जुड़ी सभी बातें मुझे अब याद नहीं हैं।’’
गुलजार अंजुम, रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान के इंसिडेंट कमांडर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Lg2FL
No comments:
Post a Comment