Breaking

Sunday, January 10, 2021

आज भैंस के आगे बीन बजाएंगे पंचायत सचिव

पंचायत सचिवों की हड़ताल को आज 13 दिन हो रहे हैं लेकिन अब तक सरकार ने कोई पहल नहीं की है। सरकार का ध्यानाकर्षण करने तरह तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक सचिवों ने नगाड़ा बजाकर, भीख मांगकर, मुंडन कराकर प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। अब पंचायत सचिवों ने एक भैंस खोजी है। सोमवार को सरकार का ध्यानाकर्षण करने भैंस के आगे बीन बजाने के मुहावरे की थीम पर प्रदर्शन करते भैंस के आगे बीन बजाएंगे।
धरने पर बैठे सचिव निरंजन सरकार, काजल दास, सुबल, रंजीत, हिमांशू हालधर, रंजीत विश्वास, नरसिंह खुड़श्याम ने कहा सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष निरंजन सरकार, रोजगार सहायक संघ ब्लाक अध्यक्ष दिलीप साहू ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते उनकी मांगों का समर्थन देने धन्यवाद कहा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, नारायण साहा, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा, निमाई विश्वास खोखन तालुकदार, शंकर सरकार आदि उपस्थित थे।

उसेंडी ने धरनास्थल पहुंच हड़ताल को दिया समर्थन
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी धरना स्थल पहुंचे तथा उनकी मांगों को जायज बताते हड़ताल को समर्थन देते प्रदेश में भाजपा सकरार बनने पर उनकी मांगों को पूरा कराने आश्वासन भी दिया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब पंचायत सचिवों को समान जनक वेतन देने की शुरूआत की गई। आज प्रदेश में सरकार बने दो वर्ष हो चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश में शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, किसानों से दाना दाना धान खरीदने, एक हजार पेंशन राशि करने, सविंदा कर्मियों को नियमित करने का वादा कर भूल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today Panchayat Secretary will play bean in front of buffalo


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q49QBt

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages