Breaking

Monday, November 30, 2020

एसपी बंगले और थाने से 100 मीटर की दूरी से दो स्कॉर्पियो चोरी, कार से पहुंचे चोर कैमरे में हुए कैद

बीती रात चोरों के द्वारा एसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित चांदो रोड में फैशन हट के संचालक के घर के बाहर से स्कॉर्पियो एवं घर के ही बगल में जिला पंचायत में कार्यरत ऑपरेटर के रिश्तेदार की खड़ी स्कॉर्पियो वाहन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस खोज कर रही है। अंजुम अंसारी रविवार को रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके सोने चले गए थे और प्रतिदिन की भांति स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी थी। घर के बगल में जिला पंचायत में आपरेटर गुड़ाकेश सिंह के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने उनके बहनोई स्कॉर्पियो से आए थे। उनकी भी स्कॉर्पियो बगल में खड़ी थी। सुबह 6 बजे के करीब पड़ोसी अंजुम की स्कॉर्पियो नहीं दिखी तो पूछे की स्कॉर्पियो को कहीं भेजा है क्या तो वे तत्काल चाबी देखने गए तो चाबी घर में थी। स्कॉर्पियो गायब थी, फिर कुछ देर बाद पता चला कि बगल में जो स्कॉर्पियो गुडाकेश के बहनोई की था वह भी गायब है। जिस के तत्काल बाद अंजुम अंसारी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को दी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। दोनों स्कॉर्पियो का क्रमांक जेएच 03 एस 6795 व जेएच 03 एम 9775 है।

वाहन चुराकर अलग-अलग रूट से भागे चोर
बताया गया है कि अंसारी के घर के सामने चंद्रगुप्त सिंह के यहां अन्नप्राशन का कार्यक्रम था। उनके दामाद अपने स्कॉर्पियो से आए थे। घटना के बाद आसपास के घरों में लगे सीसी कैमरों के फुटेज देखे गए। उससे पता चला कि रात्रि लगभग 12:40 पर चार चक्के के वाहन से चोर घटनास्थल पर आए। एक चक्कर लगाने के बाद वापस गए 15 मिनट बाद आए। लगभग आधे घंटे वहां छेड़छाड़ कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉक तोड़ कर अलग-अलग रूटों से वाहन लेकर फरार हो गए।

आरोपियों को तलाश रही है पुलिस: एएसपी
एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम ने कहा कि मामले में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर खोज की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीओपी रामानुजगंज के नेतृत्व में टीम का भी गठन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39vX5L0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages