बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू कृष्णापुरी की युवती ज्योति कुमारी (24) की सोमवार को ससुराल में मौत हो गई। ज्योति का ससुराल पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना के मिलनपल्ली में है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। ज्योति की शादी 2015 में बंगाल में अमित नयन के साथ हुई थी। मृतका के भाई नीरज कुमार ने ज्योति के पति अमित नयन, सास विद्या देवी, ससुर ओमप्रकाश और ननद पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
भाई के अनुसार, सोमवार की दोपहर उसकी बहन ने फोन कर ससुराल वालों द्वारा मारपीट करने की बात बताई थी। इसके कुछ देर बाद ही ससुराल वालों द्वारा फोन कर ज्योति की मौत की जानकारी दी गई। ससुराल वालों का कहना था कि ज्योति अचानक बेहोश हो गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। ज्योति का पति पुणे में प्राइवेट नौकरी करता है। बेटी की मौत से पूरा परिवार दुखी है। इधर, ज्योति की हत्या की शिकायत लेकर उसके मायके वाले बागबेड़ा थाना गए, जहां से पुलिस द्वारा उन्हें स्थानीय थाना में जाने की बात कही गई।
ज्याेति के मायके आने पर ससुराल वालों ने लगा दी थी रोक
मृतका के भाई नीरज ने बताया- शादी के पांच साल बाद भी उसकी बहन काे कोई बच्चा नहीं हुआ था। इस कारण ससुराल वालों द्वारा बहन को प्रताड़ित किया जाता था। बहन के मायके आने पर भी ससुराल वालों द्वारा रोक लगा दी गई थी। बहन छुप-छुपा कर फोन पर मायके वालों से बात करती थी। बहन को किसी से मिलने भी नहीं दिया जाता था। प्रताड़ना के कारण करीब नाै माह पूर्व अपनी बहन को लेकर बागबेड़ा आ गया था, परंतु दाे दिन बाद ही ससुराल वाले बागबेड़ा आए और ज्योति को अपने साथ ले गए। दोबारा उसके साथ मारपीट नहीं करने की ससुराल वालों द्वारा बात कही गई, परंतु ससुराल जाने के साथ ही ज्योति के साथ दोबारा मारपीट शुरू कर दी गई। मंगलवार को पूरा परिवार ज्योति के ससुराल जाएगा। स्थानीय थाना में मायके वाले हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mqG7Bl






No comments:
Post a Comment