Breaking

Monday, November 30, 2020

नक्सलियों ने सुपरवाइजर को 48 घंटे बाद भी नहीं छोड़ा, केस दर्ज नहीं कराया

छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा में सामरी से लगे कुक्कुद बाक्साइट खदान के एक सुपरवाइजर को अगवा करने और दो कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया है।
पुलिस का कहना है कि किसी ने मामला ही दर्ज नहीं कराया है। वहीं एसपी का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ एक सप्ताह पहले दोनों राज्यों की पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया था और इस घटना के बाद भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि लैंड माइंस बड़े पैमाने पर उस इलाके में बिछाए होने की आशंका है। इस पर पुलिस और फोर्स सतर्कता से सर्चिंग करती है। बता दें कि शनिवार की रात 12 से दो बजे के नक्सलियों ने बाक्साइट खदान के ठेकेदार के सुपरवाइजर को अगवा किया है। वहीं दो लोगों के साथ मारपीट की। एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। फोन पर उनसे उनकी बात हुई। वे यह नहीं बता सके कि कितने नक्सली थे। घटना के 48 घंटे बाद भी इस मामले में अपराध दर्ज कराने किसी पीड़ित या उसके परिजनों के नहीं आने की वजह दहशत को समझा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान नक्सलियों ने यह कहते हुए मैसेज छोड़ा है कि वे पैसा नहीं मिलने के कारण मारपीट कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fQtFbo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages