पुलिस ने जिले के 25 लाख से एक लाख तक के 19 इनामी माओवादियों की सूची बनाई है। माओवादियों से संबंधित सूची का पोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही पोस्टर ग्रामीण क्षेत्रों व नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाकों में लगाया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों से नक्सलियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए मदद ली जाएगी। पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों को पकड़वाने की अपील की जाएगी।
नक्सलियों की खबर पुलिस को देने व उन्हें पकड़वाने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा और सूचना देने वाले को लाखों का नाम भी दिया जाएगा। पुलिस ने यह पहल नक्सल ए श्रेणी में शुमार गुमला जिले को क्राइम फ्री जिला बनाने के लिए की है। हालांकि इन इनामी नक्सलियों में से मात्र सात नक्सलियों की तस्वीर पुलिस के पास उपलब्ध है। शेष नक्सलियों की फोटो या तो पुलिस रिकॉर्ड में नहीं है या उनकी ऐसी तस्वीरें है, जो वर्षों पुरानी है। जिस कारण वैसे नक्सलियों का बिना तस्वीर वाला पोस्टर चिपकाया जाएगा।
सौरव यादव पर है सर्वाधिक 25 लाख का इनाम
माओवादियों में सबसे अधिक सौरव यादव पर 25 लाख का इनाम घोषित है। जबकि सबसे कम दिनेश नागेशिया, जतरू खेरवार, जितेंद्र गंझू व पंचा उरांव पर एक-एक लाख इनाम की घोषणा है। इसके अलावा प्रमुख इनामी नक्सलियों में बुद्धेश्वर उरांव, रवींद्र गंझू, मुनेश्वर गंझू, रंथु उरांव, खुदी मुंडा व लजीम अंसारी सहित अन्य शामिल है।
माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर आज से चलेगा विशेष अभियान
गुमला पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। किंतु 21 से 27 सितंबर तक चलने वाले भाकपा माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है। इस दौरान एक सप्ताह तक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है। साथ ही माओवादियों द्वारा यदि कहीं पर पोस्टर बाजी की घटना को अंजाम दिया जाए, तो तुरंत पोस्टर नहीं हटाने के लिए निर्देशित किया गया है। चूंकि हो सकता है कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए पोस्टर बाजी वाले स्थान में आईडी लगा रखे हो। इसलिए पूरी सुरक्षा व एहतियात से काम करने का इंस्ट्रक्शन पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।
मुख्यधारा से भटके नक्सली करें आत्मसमर्पण : एसपी
मुख्यधारा से भटक चुके नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील एसपी ने की है। उन्होंने कहा है कि आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करते हुए मुख्यधारा में शामिल हो तथा सरकार की ओर से घोषित सुविधाओं का लाभ उठाएं। एसपी ने कहा कि नक्सलियों पर घोषित इनाम की राशि सरेंडर करने पर उन्हें ही दी जाएगी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को घर बनाने के लिए चार डिसमिल जमीन व 50 हजार रुपए दी जाएगी। नक्सली ऑपरेशन नई दिशा के अंतर्गत देय सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने व परिवा र का भविष्य उज्जवल करें। एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन का मानना है कि स्थापना सप्ताह के दौरान नक्सली अपनी उपस्थिति दिखा दहशत फैलाने का काम कर सकते है। ताकि वे लेवी वसूली का कार्य आसानी से कर सके। वैसे इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। जिले में नक्सलियों की संख्या अधिक नहीं है। नक्सलियों की दो टीम अभी सक्रिय है। इसमें रवींद्र गंझू का दस्ता है। उसमें 15-16 नक्सली है। जबकि दूसरी टीम में बुद्धेश्वर उरांव, रंथु उरांव, लजीम अंसारी व खुदी मुंडा आदि है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35U4bH6
No comments:
Post a Comment