चौगेल से कराठी जाने वाली सड़क वर्षो पहले बनाई गई थी, जिसकी मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दिए जाने से यह अब पूरी तरह से कंडम हो चुकी है। वहीं सड़क पर बनी पुलिया तीन साल पहले बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा पुलिया की मरम्मत कराना भी उचित नहीं समझा जा रहा है। इसके चलते अक्सर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीण अघन नरेटी, जंगलू उइके, कमलेश पददा, मंशा उइके, नरेश दरपटटी, खिलेश पददा, लादूराम उयके, हरि मंडावी ने बताया सड़क बने 10 से 12 वर्ष हो गए है, लेकिन इसकी कभी मरम्मत नहीं कराई गई। अब सड़क पूरी तरह से कंडम हो गई है। ग्रामीण 5 वर्षों से मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन सुनने को तैयार ही नहीं है। अब तक मांग करते करते थक चुके हैं। वही संबलपुर और कराठी के बीच पुलिया कंड़म हो गई है। कांक्रीट उखडऩे के साथ सरिया भी बाहर आ गया है, जिससे हादसे हो रहे हैं।
राशि स्वीकृत पर काम कब होगा, नहीं बताते
कराठी सरपंच चेतन मरकाम ने बताया अधिकारियों से संपर्क करने पर कहा जाता है कि बस्तर विकास प्राधिकरण से मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत है, लेकिन कब मरम्मत करेंगे, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। स्वीकृति मिल गई हैपीडब्ल्यूडी के एसडीओ महेंद्र कश्यप ने बताया चौगेल से कराठी सड़क के मरम्मत के लिए स्वीकृति मिल गई है। जल्द कार्य प्रारंभ होगा। पुलिया की भी मरम्मत कराई जाएगी।
पहले बाईपास रोड थी अब हालत पगडंडी जैसी
चौगेल-कराठी सड़क मार्ग लोग एक तरह से बाईपास सड़क के रूप में उपयोग करते थे, लेकिन यहां की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सड़क की जगह पगडंडी बन गई है। इससे लोगों को संबलपुर जाने के लिए भानुप्रतापपुर से होकर जाना पड़ता है। शहर के बीच गुजरने के बजाय इस मार्ग से संबलपुर, दुर्गूकोंदल, हाटकोंदल, बोगर आदि जाते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gap6e9






No comments:
Post a Comment