Breaking

Sunday, September 20, 2020

750 लाभुकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहाकार समिति की बैठक आरसेटी कार्यालय में हुई। जिसमें आरसेटी के निदेशक विवेकानंद उरांव ने 2019-20 और 2020-21 में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में कुल 25 प्रशिक्षण में 691 प्रशिक्षुओं को उनके जरूरत के अनुसार अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया।

आरसेटी में 2010 से अब तक 207 कार्यक्रमों में 5465 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमें 3155 प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार शुरू कर चुके है। इसमें 1270 प्रशिक्षु बैंक ऋण के माध्यम से एवं 1885 अपनी पूंजी से स्वरोजगार शुरू किया है। आरसेटी संकाय सदस्य विनीत सोनी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 750 लाभुकों को अलग-अलग प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।

जिसके तहत उन्होंने जेएसएलपीएस, नेहरू युवा केंद्र, रूबरन मिशन, नगर परिषद आदि विभागों से आग्रह किया कि इच्छुक लाभुकों से संपर्क या बैठक कराकर जागरुकता शिविर के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जोड़ा जाए। डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर परमेश्वर अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षित लाभुकों को बैंक लिकेज कराकर स्वरोजगार से जोड़ा जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RHKSIL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages