आदित्यपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गया व गिरिडीह के एटीएम हैकरों को एटीएम हैक कर पैसे निकालते गिरफ्तार किया है। दोनों आदित्यपुर थाना क्षेत्र की लाल बिल्डिंग चौक गम्हरिया के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी की एटीएम को हैक कर पैसे की निकासी कर रहे थे। पकड़ाए हैकरों में बिहार गया के रवि रंजन कुमार (26) व गिरिडीह के निरंजन कुमार निराला (32) शामिल हैं। इसके दो साथी विपिन कुमार व लालटू कुमार फरार है। एसपी मो. अर्शी और एसडीपीओ राकेश रंजन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यह गिरोह झारखंड, बिहार और बंगाल में सक्रिय था।
सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए एटीएम हैक और क्लोन कर उड़ा चुके हैं। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा- यह गिरोह जुलाई से हमारे क्षेत्र में सक्रिय था और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। हालिया घटना कदमा शास्त्रीनगर के पीड़ित व्यक्ति संदीप कुमार की लिखित शिकायत मिलने पर हमने टीम गठित कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है।
सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान, सात चिमटा, चार क्लोनिंग एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, चार फोन जब्त
थाना प्रभारी ने कहा- हैकर बिना सिक्युरिटी गार्ड वाले एटीएम को टारगेट कर घटना को अंजाम देते थे। चिमटा लगाकर एटीएम के पैसे निकलने वाली जगह को ब्लॉक करते थे। बाद में जो भी लोग पैसे निकालते, उनका पैसा चिमटा लगे होने से अंदर भी फंस जाता, जिसे बाद में ये लोग चिमटा हटाकर निकाल लेते थे। वहीं, आम व्यक्ति सोचता एटीएम में खराबी होने से उनका पैसा नहीं निकला। कुछ देर बाद पैसा आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता था।
बैंक से उन्हें पैसे निकालने की जानकारी मिलती थी। इस प्रकार लाखों रुपए आसानी से गिरोह उड़ा रहे थे। आदित्यपुर पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी से गिरोह के सदस्यों की पहचान की। कैमरे में इनके वाहन की भी पहचान हुई, जिसका नंबर पीबी 91 बी 1666 था। टीम वाहन को तलाशते धीराजगंज पहुंची, जहां वाहन मैदान में लगा मिला। इसमें चार लोग सवार थे, लेकिन दो लोग फरार हो गए। इनके पास से सात चिमटा, चार क्लोनिंग एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, चार मोबाइल जब्त किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kxumaH
No comments:
Post a Comment