Breaking

Wednesday, September 30, 2020

ओडिशा से शराब लेकर आ रहा युवक गिरफ्तार

जिले में हो रहे नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए फरसाबहार के विनय सिंह को ओडिशा से लाए के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 26 नग 180 मिली वाला रॉयल स्टेग, नग 180 मिली वाला मैक डावेल नंबर 1 रम, 1 नग 650 मिली वाला किंगफिशर बियर जब्त किया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार राठौर, मुख्य आरक्षक तेज राम केहरी, आरक्षक लाल साय लकड़ा, किशुन राम शामिल थे।

आईजी डांगी ने भी पुलिस अधीक्षकों को दिए कड़े निर्देश
सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र मे नशा के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने वाले थाना प्रभारियों पर सीधे कार्रवाई होगी करें। एसपी से कहा है कि सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट रूप से बता दें कि उनके क्षेत्र मे गांजा या अन्य नशा का कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ एक अभियान के तहत कार्रवाई करें। कुछ कार्रवाई अन्य थानों से राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व मे टीमें भेजकर कराना चाहिए। यदि किसी भी स्टाफ का ऐसे अपराधियों के साथ सांठगांठ करने के पुख्ता सबूत मिले तो सह आरोपी के रूप में कार्रवाई के साथ-साथ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्रों में शराब को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth coming from Odisha with liquor arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HLFaUI

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages