कदमा थाना अंतर्गत एन टाइप केएफसी मैदान के पास स्थित टाटा स्टील के जर्जर क्वार्टर में सोमवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति (करीब 50 वर्ष) का सड़ा-गला शव मिला। शव एक प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। पैर कोल्ड ड्रिंक रखने वाले कैरेट पर था।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है। सुबह क्वार्टर में छिड़काव करने गए लोगों ने शव देखा था। बताया जाता है कि शव बिहार के किसी फल बेचने वाले का है। जर्जर क्वार्टर के पास एक फल दुकान महीनों से बंद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33R03oC






No comments:
Post a Comment