जिले में मंगलवार की शाम जिले में नौ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ हीं जिले में अब तक कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1184 तक पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 955 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में 222 सक्रिय मामले है। नए संक्रमितों में चतरा व टंडवा प्रखंड के मरीज शामिल हैं। इन मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार की देर रात आई।
जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को सभी संक्रमितों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। डीसी दिव्यांशु झा ने जिलेवासियों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बहुत अधिक परेशान हाेने की जरूरत नहीं है। धैर्य से काम लें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी काम से निकलते हैं, तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। डीसी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों के अलावा ग्रामीणों का सैंपल लिया जा रहा है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2sGrU
No comments:
Post a Comment