लॉकडाउन के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल मुख्यालय के आदेश के अनुसार टाटानगर स्टेशन से संभवत: 1 अक्टूबर से पांच ट्रेनों का परिचालन होगा। ट्रेनों के कोच को तैयार रखने का निर्देश दिया है। 30 सितंबर को झारखंड में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जैसे ही राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिलेगी, उसके बाद 1 अक्टूबर से इन पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटा यशवंतपुर सुपरफास्ट, रांची इंटरसिटी व टाटा बादाम-पहाड़ डीएमयू के कोचों को तैयार रखने के लिए कहा है। बुधवार देर शाम जोनल मुख्यालय से आदेश चक्रधरपुर मंडल को दिया है। इन ट्रेनों की सूची में एक ट्रेन टाटा एर्नाकुलम ट्रेन का नया परिचालन होगा। अधिकारी ने कहा- सभी ट्रेनों का परिचालन पुराने निर्धारित समय पर होने की संभावना है, समय सारणी का आदेश नहीं मिला।
120 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग
दक्षिण पूर्व रेलवे ने व्यापारियों को पार्सल की बुकिंग कराने के लिए 120 दिन पहले एडवांस बुकिंग की अनुमति दी है। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने कहा- पार्सल स्पेस बुकिंग के लिए 120 दिन पहले बुकिंग कराने के दौरान कुल किराए का 10% जमा देना होता है। बाकी 90% किराया ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 72 घंटे पहले देना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mH0D17






No comments:
Post a Comment