जिला समाहरणालय के बाहर फिर से जहां तहां छोटे-बड़े वाहन लगाए जा रहे हैं। इससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। समाहरणालय बिल्डिंग के आसपास जाम न लगे, इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तीन बाइक स्टैंड बनवाया गया है। इसके बाद भी सरकारी कर्मी व आम लोग अपनी बाइक वहां न लगाकर समाहरणालय बिल्डिंग के आसपास लगा दे रहे हैं, जिससे समाहरणालय बिल्डिंग के सामने हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो पदाधिकारियों को अपनी गाड़ी लगाने के लिए सोचना पड़ता है। नतीजतन, पदाधिकारियों को अपने वाहन इधर-उधर लगा कर कार्यालय जाना पड़ रहा है।
जहां-तहां छोटे बड़े वाहन लगाए जाने से समाहरणालय बिल्डिंग के सामने हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिले के पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड से आए पदाधिकारी भी अपने वाहन को जहां-तहां लगा दिया जा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। गौरतलब है कि समाहरणालय बिल्डिंग के आसपास वाहन लगाए जाने से जाम की स्थिति हमेशा बने रहने पर तत्कालीन डीसी राजीव कुमार ने समाहरणालय बिल्डिंग के आसपास छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था। उनका स्थानांतरण के बाद फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3juAu3s






No comments:
Post a Comment