जवाहर बाल मंच द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ की जसमीत कौर प्रथम, असमी रॉय चिरमिरी द्वितीय और महक पटेल बैकुंठपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्कृष्ट चित्रकला के रूप में सुरुचि मिंज, श्रेया कश्यप, याशीता सिंह, देवराज साहू, आरोन रॉय, सुभेक्षा यादव, अंशिका राजपूत, परमीत सलूजा, प्रतिमा गुप्ता, हिरिषी वर्मा के द्वारा उकेरी गई चित्रकला को भी शामिल किया गया। प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 700 रुपए और तृतीय पुरस्कार 500 रुपए व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट चित्रकला के रूप में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। पूर्व न्यायाधीश एवं प्रदेश समन्यवक जवाहर बाल मंच छत्तीसगढ़ के वेंकटेश सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संदेश दिया। इसमें कहा कि कभी भी एक हार या जीत आपका लक्ष्य तय नहीं करती है। जीत खुशियां लाती है तो हार मेहनत करने का जुनून, अगर आप निरंतर मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। जिला संयोजक सौरव मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने जवाहर बाल मंच की प्रोग्राम कमेटी अध्यक्ष डॉली साहनी के साथ ही टीम के सदस्य कहकशा बक्स, साक्षी देवांगन, पूनम पटेल, वंदना कुशवाहा, शुभम सिंह, शुभांकर दास, भगवत सिंह, निखिल यादव, अभिषेक पांडेय, दीप दुबे, रघुवर यादव नोगई, राजकरण यादव, विक्रम चौहथा का उत्साह वर्धन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33vGrrs






No comments:
Post a Comment