Breaking

Monday, October 5, 2020

लोगांे ने लगाया घटिया सड़क निर्माण करने का आरोप

प्रखंड के बाड़ी से लेकर हुमामारा होते हुए आटीखेता तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में कम मटेरियल देकर पीच करने का आरोप बाड़ी ग्राम के ग्रामीणों ने लगाया है। मौके पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर भुइयां ने बताया कि यह सड़क में मटेरियल नाम मात्र का दिया जा रहा है जिससे अच्छी तरह से पत्थर भी नहीं लग पा रहा है। रोड आरईओ विभाग द्वारा 4.7 किलोमीटर तक डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

ग्रामीणों की मांग है कि एस्टीमेट के अनुसार रोड में मटेरियल लगाया जाए। वहीं लोगों ने यह भी बताया कि कालीकरण रोड का काम सूखा में होता है जबकि ठेकेदार द्वारा झमाझम हो रही बारिश में कार्य किया जा रहा है तो वह रोड कितना दिन टिकेगा। निर्माण कार्य के संवेदक लाल कोशल नाथ शाह देव हैं, जिन्होंने बाबूलाल प्रसाद व राजेश यादव को पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर कार्य को दे दिया है। बाबूलाल व राजेश की देख रेख़ में यह कार्य कराया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People accused of constructing inferior road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jzhRLZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages