तीन बच्चों की मां ने प्रेमी को 35 हजार की सुपारी देकर अपने कालरी कर्मी पति की हत्या करा दी। इसका कारण दोनों के बीच दो साल से चरित्र शंका को लेकर विवाद रहा। एक अक्टूबर को चरचा थानांतर्गत संदिग्ध हालत में कॉलरी कर्मी का शव मिला था। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पत्नी 38 वर्षीय राजकुमारी सारथी को प्रेमी आजाद खान व उसके एक साथी को चिरमिरी से गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार 8 सौ रुपए और टांगी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार राजकुमारी सारथी का चरित्र शंका को लेकर पति सोहन सारथी के साथ साल से विवाद चल रहा था। वह विवाद के कारण पति से अलग होकर मायके ग्राम सिरौली में रह रही थी। अलग रहने के कारण पति गुजर बसर करने उसकी आर्थिक मदद नहीं कर रहा था। इससे राजकुमारी पति से काफी नाराज थी, लेकिन इस दौरान सिरौली में ही पड़ोस के रहने वाले तलाकशुदा आजाद खान से राजकुमारी की पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। महिला अपने पति से हमेशा के लिए छुटकारा के साथ उसकी नौकरी भी पाना चाहती थी। इसके लिए दोनों ने मोहन को रास्ते से हटाने उसकी हत्या की साजिश रची। इसके चलते महिला पति के घर रहने आ गई। यहीं पर उसने पति से प्रेमी की पहचान कराई। बार-बार मिलने के कारण सोहन और आजाद साथ में बैठकर शराब पीते और घर में कई बार खाना पीना भी साथ में करने लगे। वहीं आरोपी आजाद ने 1 अक्टूबर की रात शराब पीने के बहाने सोहन को ग्राम रकैया सीतापुर के बांधडांड बुलाया। यहां वह बाइक पर साथी चिरमिरी के रहने वाले सलमान को लेकर पहुंचा।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया हत्या का केस
थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटना वाले दिन उपयोग की गई टांगी, मोबाइल, बाइक और दोनों आरोपी के पास से 16 हजार 8 सौ रुपए बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।
नौकरी और पीएफ आदि के पैसे मिलने पर प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी आरोपी पत्नी
बता दें कि पति की मृत्यु के बाद पत्नी को ही नौकरी समेत कालरी से मिलने वाले पीएफ, ग्रेच्युटी, एलआईसी की रकम मिलने का प्रावधान है। यही वजह है कि पत्नी ने प्रेमी को ही इस काम के लिए चुना। गौरतलब है कि पति मोहन एसईसीएल कटकोना कालरी में कार्यरत था। दोनों से दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की उम्र 12 साल जबकि बड़े लड़के की उम्र 20 साल है। पत्नी ने आरोपी आजाद के साथ हमेशा रहने के लिए षडयंत्र के तहत पति से मिलवाया था।
कर्मी को शराब पिलाने के बहाने सूने स्थान पर बुलाया
आरोपी आजाद खान ने 1 अक्टूबर की रात शराब पीने के बहाने सोहन को ग्राम रकैया सीतापुर के बांधडांड अकेले बुलाया। जहां वह साजिश के तहत बाइक पर अपने अन्य साथी चिरमिरी के रहने वाले सलमान खान को लेकर पहुंचा था। यहां सोहन सारथी को शराब पिलाकर नशे में धुत करने के बाद टांगी से सिर, गर्दन और सीने में कई बार बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
बाइक और रुपए जब्त की आरोपियों को भेजा जेल
थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटना वाले दिन उपयोग की गई टांगी, मोबाइल, बाइक और दोनों आरोपी के पास से 16 हजार 8 सौ रुपए बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।
कर्मी के नशे में धुत होने पर टांगी से की थी हत्या
आरोपियों ने सूने स्थान पर बुलाकर सोहन को शराब पिलाकर नशे में धुत होने पर टांगी से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपियों को पकड़ने प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी,विपिन मिंज, आरक्षक अमित त्रिपाठी, शंभू यादव, नर्मदा श्रीवास्तव, गौतम टेकाम, लालता राजवाड़े, महिला आरक्षक ज्वाला साहू, इन्द्रकुंवर सायबरसेल के सजल अरविन्द शामिल रहे।
हत्या के एक दिन पहले दिए थे सुपारी के रुपए
पति को पत्नी ओर आजाद के बीच के अवैध संबंध की जारी भी भनक नही लगी। अब आजाद सोहन को रास्ते से हटाने के लिए सही मौके की तलाश में था कि एक दिन आरोपी ने घटना वाले दिन एक अक्टूबर से दो दिन पहले आरोपी पत्नी ने आजाद खान को अपने पति की हत्या कराने के लिए 35 हजार की सुपारी दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GFa94k






No comments:
Post a Comment