जिला उपायुक्त जिशान कमर और पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के संयुक्त निर्देश पर सोमवार को बरवाडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने की। बैठक में बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि संक्रमण काल को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के तहत दुर्गापूजा मनाने की अनुमति दी गई है। बीडीओ ने कहा कि इस बार सरकारी आदेश के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा की ऊंचाई चार फीट तक तथा पूजा पंडाल सामान्य बनाना है। दशहरा में किसी भी तरह के विसर्जन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इस दौरान श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा पंडालों में भीड़ न हो, यह पूजा समिति को सुनिश्चित करना होगा। पूजा के दौरान प्रसाद या भोग का भी वितरण नहीं किया जाएगा। एसडीपीओ अमरनाथ ने कहा कि जारी गाइडलाइन का पालन सभी पूजा समिति के साथ-साथ आम लोगों को भी करना होगा। प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। गाइडलाइन का उल्लंघन करनेवाली पूजा समिति और लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निगरानी समिति का भी गठन किया गया है। थानेदार दिनेश कुमार ने भी लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। बैठक में रेलवे क्लब दुर्गापूजा समिति के सचिव आशिफ इकबाल (राजू रहमान), छेंचा मुखिया भुनेश्वर सिंह, भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ईश्वरी सिंह, नसीम अंसारी, बाजार पूजा समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, तस्लीम खां, मोहित कुमार (मिट्ठू), विनोद यादव, राजदीप कुमार (रिक्की), छोटे सिंह, निरंजन सिंह, शुभम दुबे, उमेश सिंह, काजमी अनवर, प्रिंस गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d2NCud






No comments:
Post a Comment