Breaking

Wednesday, October 28, 2020

बिहार चुनाव पर डीसी-एसपी ने केतार व कांडी के नाव घाटों का किया निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को डीसी उपायुक्त राजेश कुमार पाठक और पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे ने बिहार सीमा से सटे जिले में अवस्थित विभिन्न नाव घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने केतार प्रखण्ड के खैरवा और कांडी प्रखंड के श्रीनगर समेत अन्य नाव घाटों का जायजा लिया। डीसी और एसपी ने मौके पर उपस्थित केतार और कांडी बीडीओ के साथ संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए झारखंड राज्य से बिहार राज्य में आवागमन को पूर्ण रूप से बंद करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और पुलिस बल से नाव घाटों के माध्यम से लोगों के आवागमन के विषय में जानकारी भी ली। चुनाव के समय आवागमन पर रोक संबंधी निर्देश का ठीक प्रकार से पालन करने की बात कही। विदित हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार से ही घाटों के माध्यम से आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है, जिसका जायजा स्वयं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने स्थल पर पहुंचकर लिया। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। पदाधिकारी लोगों पर पैनी निगाह रखें। निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी जियाउल अंसारी, वंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, केतार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, कांडी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जॉन टुडू के अलावा केतार, कांडी और हरिहरपुर ओपी प्रभारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC-SP inspects boat ghats of Ketar and Kandi on Bihar election


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37P7JLT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages